BPSC की परीक्षा का परिणाम घोषित, मधुबनी के सुशांत कुमार चंचल बने टॉपर
punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 03:03 PM (IST)

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) (Bihar Public Service Commission (BPSC)) ने शुक्रवार (Friday) को 60वीं, 61वीं और 62वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में सुशांत कुमार चंचल (Sushant Kumar Chanchal) ने टाॅप किया है। वहीं आमिर अहमद (Aamir ahmed) दूसरे और श्रेया कश्यप (Shreya Kashyap) तीसरे स्थान पर रही। 1574 प्रतिभागियों का बिहार प्रशासनिक सेवा के चयन हुआ है। परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर रिजल्ट और रैंक देख सकते हैं। इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में टॉप-10 में तीन महिलाएं शामिल हैं।
बीपीएससी की परीक्षा के टॉपर सुशांत कुमार चंचल ने कुल 727 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर रहे अमीर अहमद को 714 और तीसरे स्थान पर रही श्रेया कश्यप को 710 अंक मिले हैं। सुशांत ने इकोनॉमिक्स (Economics), अमीर ने सोशियोलॉजी (Sociology) और श्रेया ने दर्शनशास्त्र (Philosophy) को मुख्य विषय चुना था।
बीपीएससी की परीक्षा के टॉपर सुशांत कुमार चंचल बिहार (Bihar) के मधुबनी जिला (Madhubani district) के रहने वाले हैं। उनका गांव घोघरडीहा (Ghouldhia) है। उन्होंने समस्तीपुर (Samastipur) के संत पॉल स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की। 2008 में उन्होंने मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से इंटरमीडिएट और पटना (Patna) के बीएन कॉलेज से इकोनॉमिक्स से ऑनर्स किया। उन्होंने इग्नू से एमए की डिग्री हासिल की है। सुशांत आरा के वीर कुंवर सिंह विवि में जूनियर रिसर्च स्कॉलर रह चुके हैं। सुशांत ने यह सफलता दूसरे प्रयास में हासिल की है।