जहानाबाद पुलिस ने तेज की JNU छात्र शरजील इमाम की तलाश, हिरासत में लिए गए भाई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 11:20 AM (IST)

जहानाबादः असम को भारत से अलग करने का विवादित बयान देने वाले जेएनयू छात्र शरजील इमाम की तलाश को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। राज्य की जहानाबाद पुलिस ने शरजील इमाम के पैतृक आवास पर छापेमारी कर उनके भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया है।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने मुंबई, पटना और दिल्ली में शरजील की तलाश में छापेमारी की थी। दरअसल शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन के दौरान शरजील इमाम ने कहा था कि परमानेंटली नहीं तो एक-दो महीने के लिए असम को हिंदुस्तान से कट कर ही सकते हैं। रेलवे ट्रैक पर इतना मलबा डालो कि उनको एक महीना हटाने में लगेगा...जाना हो तो जाएं एयरफोर्स से। असम को काटना हमारी जिम्मेदारी है।

शरजील इमाम के इस बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसको लेकर असम पुलिस ने दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के शुरुआती दौर में उसके आयोजकों में से एक रहे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम पर देशद्रोह का केस दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static