BSSC इंटर स्तरीय परीक्षा का पेपर मोबाइल पर वायरल होने से मचा हंगामा, जांच के आदेश

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 06:14 PM (IST)

पटना : बिहार में बीएसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक होने का समाचार है। प्रश्न पत्र कई लोगों के मोबाइल पर वायरल हुआ है। इसकी सूचना आयोग को भी मिली है। आयोग ने इस मामले में नोडल ऑफिसर से जांच की बात कही है।

औरंगाबाद में एक छात्र के द्वारा बुकलेट लेकर भाग जाने की बात सामने आई है। आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने कहा कि हो सकता है उक्त छात्र ने मोबाइल पर फोटो खींच कर उसे वायरल किया हो। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है। परीक्षा को स्थगित करने या आगे नहीं होने जैसी किसी बात से इनकार किया है।

योगेंद्र राम ने कहा कि इसका परीक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बीएसएससी की परीक्षा 8 से 10 दिसंबर तक होनी है। वहीं जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने औरंगाबाद से प्रश्नपत्र वायरल होने की बात को पूरी तरह नकार दिया और इसे महज एक अफवाह बताया।

 

prachi