राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ बजट सत्र, कल उपमुख्यमंत्री पेश करेंगे बजट

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 01:16 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानमंडल का दस दिवसीय बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सोमवार को शुरू हुआ। यह बजट सत्र 20 फरवरी तक चलेगा। मंगलवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी वर्ष 2019-20 का बजट पेश करेंगे।

राज्यपाल ने कहा कि बिहार सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने और राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है।

मंगलवार को बजट पेश करने के साथ ही वित्तीय वर्ष 2018-19 बजट का तीसरा अनुपुरक बजट सदन में पेश होगा। बुधवार को सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देगी। 14-15 फरवरी को सदन के अंदर 2019-20 के लेखानुदान के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसी दिन मतदान और विनियोग विधेयक पेश होगा। 

18 फरवरी को सवर्णों के आरक्षण संबंधी विधेयक पेश होगा। 20 फरवरी को गैर सरकारी कार्य होंगे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के तहत बजट सत्र छोटा रखा गया है। कार्ययोजना के अनुसार बजट सत्र के दौरान सात बैठकें होगी।

prachi