बिहार विधानसभा में 25 फरवरी को पेश होगा बजट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 11:22 AM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा के 24 फरवरी से 31 मार्च तक चलने वाले सत्र में 25 फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया जाएगा।

बजट सत्र के पहले दिन 24 फरवरी को विधानसभा में सर्वप्रथम शपथ या प्रतिज्ञान ग्रहण (यदि हो) होगा। बिहार विधान मंडल के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की एक साथ संयुक्त बैठक में राज्यपाल का अभिभाषण होगा, फिर प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियां सदन पटल पर रखी जाएंगी। उसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने के बाद दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए शोक प्रकाश (यदि हो) होगा।

इसके अगले दिन 25 फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद होगा। बुधवार 26 फरवरी को अभिभाषण पर वाद-विवाद जारी रहेगा तथा अंत में सरकार का उत्तर होगा।

27 फरवरी को वित्त वर्ष 2019-20 के आय-व्ययक से संबंधित तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक पर सामान्य विमर्श होगा। 28 फरवरी को उक्त सामान्य विमर्श जारी होगा तथा अंत में सरकार का उत्तर होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static