बंगला विवादः SC के फैसले के बाद भवन निर्माण मंत्री ने तेजस्वी पर कसा तंज

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 04:02 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बंगला विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया। इस फैसले को लेकर भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने तेजस्वी यादव पर करारा तंज कसा है।

भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि कोर्ट के फैसले से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी संविधान बचाने की रैली तो करते हैं लेकिन संविधान का पालन नहीं करते। मंत्री ने कहा कि वैसे तो तेजस्वी सीएम बनने का सपना देखते हैं लेकिन अगर वह कानून का पालन ही नहीं करेंगे तो मुख्यमंत्री कैसे बनेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने तेजस्वी यादव की याचिका खारिज करते हुए उन्हें पचास हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

महेश्वर हजारी ने कहा कि अब वह जल्दी ही पटना प्रशासन को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए चिट्ठी लिखेंगे। गौरतलब है कि तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री रहते हुए पटना के 5 देशरत्न मार्ग पर स्थित बंगला आवंटित किया था। अब यह बंगला राज्य के वर्तमान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को आवंटित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static