बिहार से नेपाल तक की बस सेवा शुरू, सीएम नीतीश ने हरी झंडी दिखा किया बसों को रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 03:41 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार से नेपाल तक शुरू की गई बस सेवा की मंगलवार को शुरूआत की। नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाते हुए बसों को रवाना किया। बस सेवा गया से काठमांडू और पटना से जनकपुर के लिए शुरू की गई है। 

जानकारी के अनुसार, चार बसें पटना से जनकपुर और चार बसें बोधगया से काठमांडू तक चलेगी। यह सारी एसी बसें हैं और इनमें 44 सीटें हैं। बोधगया से काठमांडू का किराया 1250 रुपए और पटना से जनकपुर का किराया 1015 रुपए होगा।

पटना से जनकपुर की बसें मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी होते हुए जाएंगी। बोधगया से काठमांडू की बसें हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल, वीरगंज होते हुए जाएंगी। इस बस सेवा की शुरूआत होने से बिहार से घूमने के लिए नेपाल जाने वाले पर्यटकों  को काफी सहूलियत मिल जाएगी।

prachi