भोजपुरः बढ़ते अपराध के खिलाफ फूटा व्यवसायियों का गुस्सा, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 02:08 PM (IST)

भोजपुरः बिहार में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सरकार भी अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम होती हुई नजर आ रही है। कई जिलों के साथ-साथ भोजपुर में भी अपराधी लगातार बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसके चलते बुधवार की सुबह से ही व्यवसायी सड़क पर उतरे और उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। 

आक्रोशित व्यवसायियों ने जुलूस निकालते हुए तीन अलग-अलग ग्रुप बनाकर शहर के विभिन्न इलाकों में दुकानों को बंद करवाया। रंगदारी की मांग और व्यवसायियों पर बढ़ रहे हमलों को लेकर उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में काफी संख्या में व्यवसायी, दुकानदार, राजनीतिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोग शामिल हुए।

प्रदर्शन में भोजपुर-बक्सर के विधान पार्षद राधाचरण साह, बिहार व्यवसायिक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रभानू गुप्ता, भाजपा नेता दुर्गा राज, भाकपा (माले) नेता अमित कुमार बंटी, कांग्रेस नेता राजेश कुमार और भारी संख्या में व्यवसायियों ने भाग लिया। इस दौरान व्यवसायियों ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है।  

prachi