बिहार विधान परिषद की 2 सीटों पर 7 जून को होंगे उपचुनाव, अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 04:37 PM (IST)

पटनाः भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बिहार विधान परिषद की दो रिक्त सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। बिहार विधान परिषद की दो सीटों पर सात जून को वोटिंग होगी।

जानकारी के अनुसार, बिहार विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव होंगे। यह दो सीटें भाजपा एमएलसी सूरजनंदन प्रसाद और राजद के सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसीन के असामयिक निधन से रिक्त हुई हैं।

इस उपचुनाव के तहत 28 मई नामांकन की अंतिम तारीख होगी। 29 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 31 मई तक नाम वापस लिए जाएंगे जबकि 7 जून को सुबह 9 से 4 बजे तक मतदान होगा। 7 जून को ही शाम 5 बजे वोटों की गिनती होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static