तेजाब और दुष्कर्म पीड़ितों का मुआवजा बढ़ाने पर लगी मंत्रिपरिषद की मुहर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 04:39 PM (IST)

पटनाः बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने पीड़ित प्रतिकर (संशोधन) स्कीम 2018 के तहत तेजाब ​हमले की शिकार और दुष्कर्म पीड़ितों की मुआवजा राशि को बढ़ाकर 7 लाख रुपये किए जाने को आज मंजूरी प्रदान कर दी। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित योजना में जिला पीड़ित प्रतिकर निधि के गठन किए जाने का प्रस्ताव है जिसके अंतर्गत सभी जिलों में एक निधि गठित की जाएगी।  भादंवि की धारा 357 ए 6 के अंतर्गत पीड़ित को उपलब्ध कराई गई तत्काल चिकित्सा सुविधा में किए गए सभी खर्च इस निधि से किए जाएंगे। पीड़िता की उम्र 14 वर्ष से कम होने पर 50 फीसदी अधिक राशि मिलेगी।

विशेष सचिव ने बताया कि तेजाब हमले में यदि लड़की या महिला की की आंख की रोशनी 80 प्रतिशत से अधिक चली जाए या स्थायी रूप से चेहरा विकृत हो जाए तो उनके लिए मुआवजा योजना लागू होगी, जो जिला अपराध क्षतिकर बोर्ड के प्रतिवेदन के आधार पर किया जाएगा।  

Deepika Rajput