RLSP नेता की हत्या के मामले में JDU विधायक सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 02:29 PM (IST)

पटनाः बिहार के वैशाली जिले में रालोसपा नेता की हत्या के मामले में जदयू विधायक सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना को लेकर रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा था। 

वैशाली जिले के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि रालोसपा नेता मनीष साहनी की हत्या के मामले में थाने में माहनार विधायक उमेश सिंह कुशवाहा सहित दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। 
PunjabKesari
मनीष साहनी के भाई प्रकाश द्वारा दर्ज शिकायत में इस बात का खुलासा किया गया है कि प्रखंड प्रमुख के चुनावों के दौरान विधायक ने अपने समर्थकों के साथ मनीष को धमकी दी थी कि वह उसे जीतने नहीं देंगे और अगर वह जीत गया तो उसे जीने नहीं देंगे। 

हत्या के कुछ समय पहले ही मनीष साहनी प्रखंड प्रमुख का चुनाव जीता था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है फिलहाल अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static