नगर निगम के हड़ताली सफाईकर्मियों की अगुवाई कर रहे 6 नेताओं पर दर्ज केस, जानें वजह

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 01:13 PM (IST)

पटनाः पिछले दो-तीन दिन से चल रही पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों की हड़ताल अभी भी जारी है। इसी बीच निगम प्रशासन ने अब कड़ा रूख अपना लिया है। प्रशासन ने हड़ताली कर्मचारियों की अगुवाई कर रहे नेताओं पर कानूनी शिकंजा कसते हुए 6 के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

नूतन अंचल राजधानी के प्रभारी कृष्ण मोहन लाल ने प्रदर्शन के लिए गठित समिति के छह नेताओं व अन्य के खिलाफ कोतवाली थाना में केस दर्ज करवा दिया है। इन नेताओं पर आरोप है कि लोगों ने महिला कर्मियों को आगे रखकर मौर्या लोक परिसर में हंगामा करने के लिए उकसाया, मरे हुए जानवरों को टांग दिया और धरना प्रदर्शन किया।

इस मामले में कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नेताओं पर सरकारी काम में बाधा डालने, प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन करने, पशु क्रूरता अधिनियम आदि की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। इन नेताओं में इंटक के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, रामजतन प्रसाद, नंदकिशोर दास, नीरज कुमार, अर्जुन प्रसाद व सतीश मिश्रा के नाम शामिल हैं।

Nitika