पटनाः केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 22 अप्रैल को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 10:25 AM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना की एक अदालत में भाजपा का "समर्पित कार्यकर्ता" होने का दावा करने वाले व्यक्ति ने पिछले महीने जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा परिसर में उसके साथ मारपीट और लूट का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ गुरुवार को एक मुकदमा दर्ज करवाया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले की सुनवाई की तारीख 22 अप्रैल निर्धारित की है।

रविशंकर प्रसाद के अलावा उनके निजी सहायक, भाजपा के दो विधायकों और अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता संजीव वर्मा ने पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार गुंजन की अदालत में भादंवि की धारा 147, 323, 379 और 392 के तहत मुकदमा दायर करवाया है जिसमें रविशंकर, विधायक अरुण कुमार सिन्हा और नितिन नवीन, कानून मंत्री के पीए संजीव कुमार सिंह और पांच अन्य लोगों के अलावा 10 अनाम लोगों को आरोपी के रूप में नामित किया गया है।

शिकायतकर्ता संजीव वर्मा ने आरोप लगाया है कि 23 मार्च को हवाई अड्डे रविशंकर प्रसाद के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की थी। संजीव वर्मा ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनसे 3500 रुपए छीन लिए। वर्मा ने बताया कि पुलिस ने बाद में उनकी लिखित शिकायत पर विचार करने से इनकार कर दिया।

prachi