मुसलमानों से वोट की अपील कर फंसे सिद्धू, कटिहार में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 01:20 PM (IST)

कटिहारः पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की। उनके इस बयान को लेकर बवाल खड़ा हो गया है।

कटिहार के बारसोई थाना में मजिस्ट्रेट राजीव रंजन के बयान पर इस मामले को लेकर सिद्धू के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में कटिहार में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मुसलमानों से कहा कि ये आपको बांट रहे हैं।

इसके अतिरिक्त सिद्धू ने कहा कि ये यहां पर ओवैसी साहिब जैसे लोगों को लाकर आप लोगों के वोट बांटकर जीतना चाहते हैं। अगर तुम लोगों ने एकजुट होकर वोट डाला तो सब पलट जाएगा। मोदी सलट जाएगा। छक्का लग जाएगा।

इससे पहले भी कई बार नवजोत सिंह सिद्धू ऐसे बयान दे चुके हैं जिसके चलते कांग्रेस की मुसीबतें लगातार बढ़ती रही हैं। सिद्धू के इस बयान पर चुनाव आयोग भी सख्त नजर आ रहा है।

prachi