नए साल की पार्टी के दौरान गोली चलने के मामले में बढ़ी JDU विधायक की मुश्किलें, दर्ज हुआ हत्या का केस

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः नए साल की पार्टी के दौरान फायरिंग करने वाले जदयू के पूर्व विधायक राजू सिंह की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। फायरिंग के दौरान गोली लगने वाली महिला की इलाज के क्रम में मौत हो गई। इसके चलते पूर्व विधायक के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया गया है।

गुरुवार को पूर्व विधायक राजू सिंह को पुलिस के द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। राजू सिंह ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने शराब के नशे में गोली चलाई थी। मरने वाली महिला की पहचान अर्चना गुप्ता के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि नए साल की पार्टी के दौरान जदयू के पूर्व विधायक राजू सिंह ने दिल्ली एनसीआर के फतेहपुर बेरी इलाके के मांडी गांव के फार्म हाउस में फायरिंग की थी जिसमें एक महिला गोली लगने से घायल हो गई। इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई है। घटना को अंजाम देने के बाद पूर्व विधायक मौके से फरार हो गया। दिल्ली पुलिस ने राजू सिंह को यूपी में गोरखपुर के पास कुशीनगर से पकड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static