बिहार में चमकी बुखार का कहर जारी, केंद्रीय और राज्य स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 04:26 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) की चपेट में आने से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है। इसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है जिसकी सुनवाई 24 जून को होगी।

सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी की ओर से यह मुकदमा दायर किया गया है। उनका कहना है कि अगर राज्य में जागरूकता को लेकर कार्यक्रम चलाए गए होते तो बच्चों की मौत की संख्या काफी कम होती।

रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने स्थितियों का जायजा लेने के लिए मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का दौरा किया था।

prachi