मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांडः CBI ने अमित जिंदल को नियुक्त किया विशेष लोक अभियोजक

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 03:47 PM (IST)

पटनाः दिल्ली के साकेत कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की सुनवाई के लिए विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) नियुक्त कर लिया है। अब दो मार्च से इस मामले की नियमित सुनवाई की जाएगी। 

जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने वकील अमित जिंदल को स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर बनाया गया है। सुनवाई के दौरान मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर सहित अन्य आरोपियों को साकेत कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी देने का आदेश दिया।

इससे पहले सोमवार को कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने दो दिनों के भीतर मामले में स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर(एसपीपी) की नियुक्ति करने का आदेश दिया था। मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की सुनवाई सीबीआई द्वारा की जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की मॉनिटरिंग कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए मामले को बिहार से दिल्ली की कोर्ट में स्थानांतरण कर दिया है। 

prachi