सृजन घोटालाः CBI ने 24 अगस्त को बिहार के तीन अधिकारियों को बुलाया दिल्ली

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 12:15 PM (IST)

पटनाः बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों को दिल्ली तलब किया है। इन अधिकारियों को 24 अगस्त को दिल्ली बुलाया गया है।

जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने तत्कालीन एडीएम हरिशंकर प्रसाद, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी सह पंचायतराज पदाधिकारी अपूर्व कुमार मधुकर और जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राजेन्द्र चन्द्रवंशी को दिल्ली बुलाया है। यह तीनों अधिकारी कल्याण विभाग की जांच टीम में शामिल थे। सीबीआई ने जांच प्रक्रिया के बारे में पूछताछ करने के लिए इनको दिल्ली बुलाया है।

गौरतलब है कि सरकारी विभागों की रकम सीधे विभागीय खातों में न जाकर या वहां से निकालकर 'सृजन महिला विकास सहयोग समिति' नाम की संस्था के खातों में ट्रांसफर कर दी जाती थी। संस्था के कर्मचारियों, बैंक अधिकारियों और प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत के साथ सरकारी पैसे की हेरा-फेरी की जाती थी।

prachi