चारा घोटाला मामलाः CBI ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर लालू की जमानत का किया विरोध

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 12:02 PM (IST)

पटना/रांचीः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इससे पहले सीबीआई ने लालू यादव की जमानत का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है।

हलफनामा में सीबीआई ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अस्पताल में रहते हुए भी राजनीतिक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। वह मेडिकल आधार पर जमानत मांगकर कोर्ट को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। सीबीआई ने कहा कि लालू को राजनीतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए किसी भी कीमत पर जमानत नहीं मिलनी चाहिए।

गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव इन दिनों रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। झारखंड हाईकोर्ट द्वारा लालू प्रसाद की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था। इसके बाद लालू ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static