मुजफ्फरपुर कांड: सीबीआई ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री दामोदर रावत से की पूछताछ

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 11:10 AM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के बहुचर्चित बालिका गृह कांड में सीबीआई ने पूर्व समाज कल्याण विभाग के मंत्री दामोदर रावत से पूछताछ की।

जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने समाज कल्याण विभाग से लिए गए दस्तावेजों के अध्ययन में मिले सुराग के आधार पर यह पूछताछ की है। पूर्व मंत्री सीबीआई द्वारा पूछताछ करने की बात से इनकार कर रहे हैं। पूर्व मंत्री और उनके बेटे के संबंध इस मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से जोड़े जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि दामोदर ने अपने कार्यकाल में ब्रजेश की मदद गलत कामों में की है और दामोदर के बेटे के भी ब्रजेश के संबंध हैं।

दामोदर रावत का बेटा युवा जदयू का प्रदेश महासचिव है। इस मामले के उजागर होने के बाद जदयू ने उसे पार्टी से बाहर कर दिया है। इस पर दामोदर रावत ने बयान जारी करते हुए कहा कि मेरा और मेरे बेटे का ब्रजेश ठाकुर से कोई संबंध नहीं है। मुझे सीबीआई की जांच पर पूरा भरोसा है। बहुत जल्द दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बता दें कि दामोदर रावत अप्रैल 2008 से 2010 तक राज्य के समाज कल्याण मंत्री थे। 

prachi