मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में 21 चार्जशीट दायर करेगी सीबीआई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 01:43 PM (IST)

पटनाः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट लगातार इस मामले की मॉनिटरिंग कर रही है। सीबीआई इस मामले में 21 चार्जशीट दायर करेगी। इसको लेकर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि चार्जशीट तैयार है और इन्हें जल्द ही दायर कर दिया जाएगा।

बालिका गृह कांड मामले में अब हत्या की धारा जोड़ी जा सकती है। इसके लिए जल्द ही विशेष पॉक्सो कोर्ट में अर्जी भी डाली जा सकती है। दरअसल श्मशान घाट से बरामद कंकाल की सीएफएसएल जांच की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बालिका गृह कांड में रहने वाली बच्चियों की हत्या को लेकर सीबीआई सुराग जुटा रही है। 18 दिसंबर से विशेष पॉक्सो कोर्ट में इस मामले की नियमित सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों के साथ दुष्कर्म होने का खुलासा हुआ था। बालिका गृह को चलाने वाले एनजीओ के संचालक ब्रजेश ठाकुर को इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है। बुधवार को ब्रजेश ठाकुर के बालिका गृह को भी ध्वस्त किया जा सकता है।

prachi