NEET 2018 का रिजल्ट जारी, बिहार की कल्पना ने किया अॉल इंडिया टॉप

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 05:28 PM (IST)

पटना: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए हैं। इस बार के नतीजोें में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। पहला स्थान कल्पना कुमारी ने हासिल किया है, जिसने 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए है।

जानकारी के मुताबिक, कल्पना बिहार के शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड के नरवारा गांव की रहने वाली है और उसने नवोदय विद्यालय शिवहर से 10वीं तथा बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की है। उसके पिता राकेश मिश्रा शिक्षा विभाग के अधिकारी हैं और फिलहाल सीतामढ़ी में पोस्टेड हैं। कल्पना दिल्ली में रह कर परीक्षा की तैयारी कर रही है। 

बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि नतीजे 5 जून को जारी होेंगे, लेकिन बोर्ड ने आज ही नतीजे जारी कर दिए है। इस बार की परिक्षा में कुल 13,26,725 उम्मीदवारों ने भाग लिया था और परीक्षा का आयोजन 136 शहरों के 2255 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। 

नतीजे देखने के लिए इन स्टैप्स को करें फॉलो-
-
सबसे पहले आप वेबसाइट cbseneet.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
- फिर होम पेज पर परीक्षा के नतीजों का लिंक देखें।
- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें।
 

Deepika Rajput