CEC ने बिहार के 12 राजनैतिक दलों को आवंटित किया नया चुनाव चिन्ह

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 10:10 AM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है राजनीतिक सरगर्मी तेजी से बढती जा रही है। सभी दल अपनी-अपनी जड़ों को मजबूत करने में लगे हुए हैं। वहीं केन्द्रीय चुनाव आयोग ने 12 राजनीतिक दलों को नया चुनाव चिन्ह आवंटित किया है।

बता दें कि JAP- पांच साल से पप्पू यादव का चुनाव चिन्ह हॉकी स्टिक और बॉल था, इसकी जगह अब चुनाव में वह कैंची लेकर चलेंगे। वहीं जीतन राम माँझी की पार्टी HAM का चुनाव चिन्ह टेलिफ़ोन से बदलकर कड़ाही कर दिया गया है। आइए डालते हैं सभी पर एक नजर-

3-लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी- कैरमबोर्ड

4-भारतीय लोक नायक पार्टी- रोड रोलर

5-राष्ट्रीय जन पार्टी- बैट

6-राष्ट्रीय जन विकास पार्टी- बेबी वॉकर

7-हिंदुस्तान संपूर्ण आजाद पार्टी- बैलून

8-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया राष्ट्रीय- दूरबीन

9-मजदूर एकता पार्टी- हैंडकार्ट

10-जनतांत्रिक लोकहित पार्टी- टेलीविजन

11-जनता दल राष्ट्रीय- डॉल 

12- आम जनता पार्टी राष्ट्रीय को चप्पल चुनाव चिन्ह अलॉट किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static