Air Strike: भागलपुर के शहीद रतन ठाकुर के घर पर जश्न, पत्नी बोली- पूरा पाकिस्तान कर दो खत्म

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 06:17 PM (IST)

भागलपुरः भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले का बदला लेते हुए मंगलवार की सुबह जैश-ए-मोहम्‍मद के कैंपों पर हमला बोला। सेना की इस कार्रवाई के चलते पूरे देश में जश्न का माहौल है। लोग पटाखे चलाकर, होली खेलकर, नाच-गाकर जश्न मना रहे हैं। वहीं इस कार्रवाई पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों ने खुशी व्यक्त की है।

पुलवामा हमले में शहीद हुए भागलपुर के जवान रतन ठाकुर के परिवार ने भी भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर की है। वहीं शहीद की पत्नी ने सेना के जवानों को बहन की ओर से बांधी राखी की कसम देते हुए आतंकियों से चुन-चुन कर बदला लेने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि पूरा पाकिस्तान खत्म कर दो।

शहीद के परिजनों ने भारत सरकार की ओर से उठाए गए कदम की सराहना की। साथ ही शहीद के पिता ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान और आतंकी संगठनों को ईंट का जवाब पत्थर से देते रहने की मांग की। वहीं शहीद रतन ठाकुर के गांव वालों ने भारत की ओर से पाकिस्तान को करारा जवाब देने पर खुल कर पटाखे फोड़े और गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया।
 

prachi