वायुसेना की कार्रवाई के बाद बिहार में जश्न का माहौल, लगे भारत जिंदाबाद के नारे

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 03:33 PM (IST)

पटनाः जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में हमले के बाद भारत ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जैश-ए-मोहम्‍मद के कैंपों पर हमला बोला। भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई इस कार्रवाई में 200-300 आतंकी ढेर हो गए। इस पर बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में लोगों ने हाथ में तिरंगा पकड़कर जश्न मनाया।

इस दौरान लोगों ने भारत जिंदाबाद के नारे लगाए तथा पटाखे भी छोड़े। इसके साथ ही लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए अपनी खुशी को व्यक्त किया। लोगों ने होली की तरह खुशी में झूमते हुए एक-दूसरे को रंग लगाया। लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया कि उनका सीना 56 इंच का है।

गौरतलब है कि भारतीय वायुसना के 12 मिराज-2000 लड़ाक विमानों ने मंगलवार की सुबह 03.30 बजे जैश के आंतकी ठिकानों पर 1000 किलो से ज्यादा बम गिराए। इन विस्‍फोटकों ने जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया।

prachi