केंद्र सरकार ने बिहारवासियों को दी बड़ी सौगात, पटना में गंगा पर बनेगा चार लेन का नया पुल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 02:49 PM (IST)

पटनाः केंद्र सरकार ने बिहार की जनता को सौगात देते हुए पटना में गंगा पर नया सड़क पुल बनाने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। नए पुल के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के लोगों को काफी सहूलियत होगी। लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।

पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु पुल है जिसे उत्तर बिहार की लाइफलाइन भी कहा जाता है। इस पुल की स्थिति काफी जर्जर है। अब गंगा नदी पर 5.634 किलोमीटर लंबे चार लेन के पुल की निर्माण होगा जो कि 2,926.42 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। 

इस पुल के अतिरिक्त पटना में एनएच-19 पर संपर्क मार्ग का निर्माण भी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, पुल के निर्माण में साढ़े तीन साल का समय लग जाएगा। यह पुल न केवल पटना को उत्तरी बिहार से जोड़ता है बल्कि नेपाल और उत्तरी बंगाल से भी राज्य को जोड़ता है।

prachi