अब बिहारी युवकों को अपने ही राज्य में आसानी से मिलेगा रोजगार, TATA ने किया ये बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 12:53 PM (IST)

 

पटनाः बिहारी युवकों को अब रोजगार की तलाश में एक राज्य से दूसरे राज्य में भटकने की आवश्यकता नहीं है। टाटा कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि वह बिहार में टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) का सेंटर खोलने जा रही है, जिससे अब वहां के युवकों को अपने ही राज्य में आसानी से रोजगार मिल जाएगा।

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने केंद्रीय कानून व न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच भारत के डिजिटल सेक्टर से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। रविशंकर ने बताया कि देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस जल्द ही पटना में अपना एक बड़ा केंद्र शुरू करने जा रही है।

बता दें कि टीसीएस का यह केंद्र बिहार में किसी बड़ी बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी द्वारा किया गया पहला बड़ा निवेश होगा। यह बिहार में निवेश और रोजगार के अवसर पैदा करवाने की दिशा में किया गया सफल प्रयास है। इसे देखकर अन्य कंपनियां भी निवेश के लिए आगे आएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static