हैदराबाद एनकाउंटर पर बोलीं महिला आयोग की अध्यक्ष- बिहार में भी ऐसी कार्रवाई की जरूरत

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 11:05 AM (IST)

पटनाः हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई वारदात के बाद पुलिस ने शुक्रवार को चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। इसी के चलते राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने हैदराबाद पुलिस को बधाई दी। साथ ही उन्होंने बिहार में बढ़ते क्राइम रेट को देखते हुए कहा कि यहां भी इस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए।

बता दें कि गुरुवार देर रात हैदराबाद पुलिस चारों आरोपियों को रिमांड के लिए पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए घटनास्थल पर ले गई। इस दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उनका पीछा किया और मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। इसके लिए हैदराबाद पुलिस की देश भर में बहुत प्रशंसा की जा रही है।

Ajay kumar