नीतीश को पप्पू यादव की चुनौती- 48 घंटों के लिए मुझे सौंपे बिहार की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 05:10 PM (IST)

पटनाः जाप(जन अधिकार पार्टी) के संरक्षक पप्पू यादव ने राज्य में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि वह 48 घंटों के लिए बिहार की जिम्मेदारी मुझे सौंप दें तो मैं सब कुछ ठीक कर दूंगा। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस की मदद से ही वह अपराध का नामो निशान मिटा देंगे।

पप्पू यादव ने कहा कि कहा राज्य की वर्तमान सरकार महिलाओं को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव के द्वारा राज्य की कमान संभालने पर सारे अपराधी राज्य से भाग खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना ही मेरा संकल्प है।

मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी-तेजप्रताप का नाम लिए बिना कहा कि कृष्ण-बलराम बनने वाले बनते रहे। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष को आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है। सभी कुर्सी को लेकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई ऐसे सिस्टम के साथ है जो राज्य में महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पा रहा है। 

prachi