मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार के कई जिलों मेंं अगले 24 घंटों तक आंधी-तूफान की संभावना

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 12:29 PM (IST)

पटनाः देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से आंधी-तूफान का कहर देखने को मिल रहा है। इसके साथ-साथ बिहार के कुछ हिस्सों में भी आंधी-तूफान का दौर जारी है। 

जानकारी के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में शनिवार रात से आंधी-तूफान जारी है। मौसम विभाग ने रविवार को अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा है कि अगले 24 घंटों तक राज्य के कई जिलों में आंधी और बारिश होने की संभावना है। मौसम खराब होने के कारण फसलों को भी भारी नुक्सान पहुंचा है। आंधी-तूफान के कारण छपरा में एक वृद्ध महिला की भी मौत हो गई। 

बता दें कि मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान और बारिश के कारण बिजली गिरने की आशंका भी जताई है। इससे पहले भी खराब मौसम के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है।  

Nitika