बिहार में आंधी-तूफान के साथ हो सकती है तेज बारिश, अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 01:39 PM (IST)

पटनाः रविवार को देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। वहीं रात को बिहार में भी मौसम का मिजाज बदल गया। यहां पटना सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं कई जिलों में 14 मई तक आंधी-बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के पटना सहित कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही वज्रपात, ओलावृष्टि के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं रविवार की रात बिहार के कई जिलों में मेघ के गर्जन के साथ तेज बारिश हुई। लखीसराय सहित कुछ जिलों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की भी खबर है। 15 से 20 मिमी बारिश का अनुमान है।

साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी 14 मई से प्रभावी होगा। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बिहार, झारखंड में तेज आंधी और बारिश होने की संभावना जताई थी।

Edited By

Ramanjot