प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति के शेड्यूल में हुआ बदलाव, 18 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 05:43 PM (IST)

पटनाः बिहार में करीब एक लाख प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। अब इसके लिए एप्लीकेशन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू होगी। अगले साल 16 जनवरी से अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिए जाएंगे।

शिक्षा विभाग ने नियोजन कार्यक्रम में हुए बदलाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत राज्य के सरकारी मध्य विद्यालयों में स्नातक शिक्षकों के रूप में बीसीए डिग्री वाले और विज्ञान एवं गणित की विशेषज्ञता रखने वाले विद्यार्थी भी शिक्षक बन सकते हैं। करीब 8500 नियोजन इकाइयों में नियुक्ति की प्रक्रिया चलेगी।

इसके अतिरिक्त शिक्षक नियमावली में प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों की न्यूनतम क्वालिविकेशन में संशोधन किया गया है। इसको लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार जिसने एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा स्नातक की उपाधि हासिल की है उसकी कक्षा एक से पांच तक पढ़ाने के लिए नियुक्ति पर विचार किया जाएगा।
 

prachi