भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर BJP सांसद के खिलाफ दर्ज हुई चार्जशीट, तेजस्वी ने कसा तंज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 04:49 PM (IST)

पटनाः बिहार के महाराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप सही साबित होने पर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा सांसद के खिलाफ की गई इस कार्रवाई के बाद पार्टी एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई है।

जानकारी के अनुसार, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 4 सितम्बर 2014 से 3 सितम्बर 2017 तक लोक महाविद्यालय हाफीजपुर सारण के सचिव थे। इस दौरान सांसद की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता उजागर हुई थी जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर सांसद के खिलाफ जांच शुरू हुई। जांच में सांसद पर लगे आरोप सही पाए गए।

इसके बाद निगरानी विभाग ने भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के खिलाफ कोर्ट में कांड संख्या-102/16 धारा-120 बी,420, 467, 468, 471, 472, 477ए, 409 के तहत आरोप पत्र समर्पित किया है।

वहीं इस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि चौकीदारों की चौकीदारी देखो। अपनी चोरी छिपाने के लिए ये चौकीदारी की ओट ले रहे हैं। बिहार में भाजपा सांसद चौकीदार की आड़ में भ्रष्टाचार करते पाए गए। सबूतों के साथ चार्जशीट दायर।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static