गयाः क्वारंटाइन सेंटर में सो रहे 7 वर्षीय बच्चे को सांप ने काटा, मौत

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 12:45 PM (IST)

 

गयाः लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को अपने राज्य में वापस आने के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाता है। इस बीच बिहार के एक क्वारंटाइन सेंटर में प्रशासन के दावों की पोल तब खुली जब वहां पर सो रहे 7 वर्षीय बच्चे को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां पर दहशत का माहौल पैदा हो गया।

जानकारी के अनुसार, घटना गया जिले की है, जहां पर क्वारंटाइन सेंटर में सांप के काटने से एक बच्चे की कथित तौर पर मौत हो गई। गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पूछताछ शुरू कर दी गई है। साथ ही जांच रिपोर्ट के अनुसार ही मामले की कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari
वहीं डीएम ने बताया कि परिवार को गंगवार में एक क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया था, लेकिन वे अपने गांव के करीब रहना चाहते थे। इसलिए वे कंचनपुर के एक क्वारंटाइन सेंटर में चले गए, जहां शुक्रवार सुबह लगभग 3 बजे यह घटना हुई। बता दें कि इस घटना से प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static