बोरवेल से निकाली गई मासूम की बिगड़ी तबीयत, बेहतर इलाज के लिए भेजा गया पटना

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 12:55 PM (IST)

मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिले में बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम सन्नो को शुक्रवार की सुबह बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (पीएमसीएच) भेज दिया गया है। अस्पताल के शिशु विभाग के आईसीयू में बच्ची के इलाज के लिए खास प्रबंध किए गए हैं। |

जानकारी के अनुसार, बोरवेल में गिरने के कारण बच्ची के सिर और बाएं कान पर चोट है। बच्ची के चेहरे और सिर की सूजन कम नहीं हो रही है जिसके चलते उसे इलाज के लिए पटना भेजने का फैसला लिया गया है। दो सदस्यीय टीम डीपीएम मो. नसीम रजी और डॉक्टर पंकज सागर को बच्ची के साथ भेजा गया है।

गौरतलब है कि मंगलवार को बच्ची खेलने के दौरान घर में खोदे गए बोरवेल में गिर गई थी। 30 घंटे के बचाव अभियान के बाद बुधवार को बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था। इसके बाद बच्ची को मुंगेर के सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में तबीयत बिगड़ने के कारण बच्ची को शुक्रवार की सुबह बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (पीएमसीएच) भेजा गया। 

prachi