रेललाइन शुरू करने की मांग को लेकर बनाई गई मानव श्रृंखला, 4 हजार बच्चों ने लिया भाग

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 06:15 PM (IST)

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले में बड़ी रेललाइन शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर जिले के दर्जनों स्कूलों के चार हजार से अधिक बच्चों ने चार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई।

जानकारी के अनुसार, बच्चों ने जिले के निर्मली नगर के मेन रोड स्थित भगत सिंह-सुभाष चौक, कोसी कॉलोनी, अस्पताल रोड, पुरानी सिनेमा रोड से होकर महात्मा गांधी चौक तक एक दूसरे का हाथ पकड़ कर मानव श्रृंखला बनाई। इसके चलते बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ घंटों के लिए यातायात पर रोक लगाई गई। इस दौरान पुलिस के कई अधिकारी जगह-जगह मॉनिटरिंग करते नजर आए।

बता दें कि जिले में पिछले ढाई साल से रेल परिचालन ठप है। निर्मली-सरायगढ़, निर्मली-झंझारपुर व सुपौल-सहरसा रेलखंड पर परिचालन ठप होने के कारण क्षेत्र के लोग रेल सुविधा से वंचित हैं। इसे लेकर हाल ही के दिनों में व्यवसायियों ने भी भूख हड़ताल आंदोलन शुरू किया था। अब निजी स्कूल के बच्चे भी व्यवसायियों के समर्थन में सड़क पर उतर आए हैं।

prachi