हड़ताली शिक्षकों से मिलने पहुंचे चिराग, कहा- LJP के घोषणा पत्र में शामिल होगी इनकी मांगें

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 03:29 PM (IST)

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान शिवहर में हड़ताली शिक्षकों से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिहार के स्कूलों में संविदा पर काम कर रहे शिक्षकों की मांगों को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के घोषणा पत्र में जगह दी जाएगी।

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होगा। ये शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सरकारी स्कूलों में 4.5 लाख संविदा शिक्षक अपनी आठ मांगों के साथ हड़ताल पर हैं। उनकी मुख्य मांग ‘समान कार्य समान वेतन' की है। पासवान ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के एक समूह से शिवहर में मिलने के बाद कहा कि मैं आपसे बिलकुल सहमत हूं। इस मांग के ज्ञापन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देने के साथ ही इसे हम अपनी पार्टी के घोषणा पत्र में भी शामिल करेंगे।

बता दें कि चिराग पासवान ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' यात्रा के लिए शिवहर में थे। राज्य को पिछड़ेपन के लंबे दौर से निकालने का वादा करते हुए यह यात्रा शुक्रवार से शुरू हुई। राज्यव्यापी यह ‘यात्रा' गांधी मैदान में 14 अप्रैल को समाप्त होगी। राज्य सरकार ने हड़ताल में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static