'खून खराबे' वाले बयान को लेकर चिराग ने की कुशवाहा के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 03:53 PM (IST)

पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। जदयू और भाजपा ने कुशवाहा के बयान पर करारा पलटवार किया है। वहीं लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ FIR दर्ज करवाने की मांग की है।

दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि चुनाव परिणाम में कुछ इधर-उधर करने की कोशिश की गई तो सड़कों पर खून बहा देंगे। उन्होंने कहा कि देश में पहले बूथ लूट की घटनाएं हुआ करती थी लेकिन अब एग्जिट पोल के जरिए चुनाव परिणाम को लूटने का प्रयास किया जा रहा है जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

कुशवाहा के इस बयान पर सत्तापक्ष हमलावर दिखाई दे रहा है। भाजपा के शाहनवाज हुसैन ता कहना है कि उपेंद्र कुशवाहा का खून की नदियां बहा देने वाला बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।

prachi