गिरिराज के बयान पर चिराग ने जताई असहमति, कहा- दिल्ली चुनावों में देख लिया ऐसे बयानों का हश्र

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 05:33 PM (IST)

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने गिरिराज सिंह के पूर्णिया में दिए गए बयान से अपनी असहमति जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के बयान का हश्र दिल्ली विधानसभा के चुनाव में हमने देख लिया, जिसका नुकसान उठाना पड़ा। 

पासवान ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा' की शुरुआत करने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नेताओं को विवादित बयान से बचना चाहिए। ऐसे नेताओं के बयान का हश्र दिल्ली विधानसभा के चुनाव में देख लिया है। उन्होंने कहा कि समाज को बांटने वाली किसी बात का वह समर्थन नहीं करते हैं। किसी भी तरह के विवादित बयान से अपनी असहमति जताते हुए उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में के लिए यह उचित नहीं है।

लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि विभाजननकारी और देश को बांटने वाले लोजपा के साथ नहीं हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में रहते हुए भी ऐसे नेताओं के बयानों का वह समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा कि कई मौकों पर उन्होंने ऐसे बयानों का खंडन किया है। अब विकास की बात होनी चाहिए। पार्टी की सोच सबको साथ लेकर चलने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static