कोरोना महामारीः चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दिया दो माह का वेतन

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 02:19 PM (IST)

पटनाः बिहार के जमुई से सांसद एवं लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अपने दो माह का वेतन प्रधानमंत्री केयर्स फंड में देने का फैसला किया है।

पासवान ने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिरला को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि कोरोना वायरस से संक्रमण के इस दौर में वह अपने दो माह का वेतन प्रधानमंत्री केयर्स फंड में देना चाहते हैं। कोरोना वायरस के कारण देश संकट के दौर से गुजर रहा है और प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा की है। सभी लोग इससे लड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसी को लेकर उन्होंने अपने दो माह का वेतन केयर्स फंड में देकर एक छोटा सा योगदान करने की कोशिश की है।

बता दें कि चिराग पासवान इससे पहले भी सांसद निधि से कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए अंशदान कर चुके हैं। साथ ही उनके आग्रह पर बिहार से लोजपा के सभी सांसदों ने भी निधि से अंशदान किया है।

Nitika