चिराग की BJP को नसीहत- राम मंदिर और हनुमान जैसे मुद्दों पर संभलकर बयान दें पार्टी के नेता

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 02:42 PM (IST)

पटनाः बिहार एनडीए की सहयोगी पार्टी लोजपा के सांसद चिराग पासवान ने भाजपा नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें किसी भी मुद्दे को लेकर संभलकर बयान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर और हनुमान एनडीए का चुनावी एजेंडा नहीं है। इस प्रकार के बयानों से जनता को ठेस पहुंचती है।

राम मंदिर के निर्माण पर चिराग पासवान ने कहा कि इसको लेकर कोई अध्यादेश आ रहा है इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।अगर ऐसा कुछ होगा तो पार्टी इस बारे में आवश्य चर्चा करेगी। अयोध्या राम मंदिर निर्माण का फैसला न्यायालय में है और लोजपा कोर्ट के फैसले का सम्मान करेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा इन विधानसभा चुनावों के परिणाम का प्रभाव 2019 के लोकसभा चुनावों पर नहीं पड़ेगा। साथ ही उन्होंने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कहा कि सम्मानजनक समझौता होगा। 

लोजपा सांसद चिराग पासवान भाजपा नेता प्रमोद कुमार के उस बयान पर बोल रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था राम मंदिर आवश्य बनेगा। वहीं पासवान के इस बयान पर भाजपा नेता प्रेम कुमार का कहना है कि भाजपा राम मंदिर और हनुमान का नाम लेती रहेगी।

prachi