पिता को मुखाग्नि देने के बाद बेसुध होकर गिरे चिराग पासवान, हमेशा कर्तव्य निष्ठ बेटे का निभाया फर्ज

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 08:09 PM (IST)

पटना: पिता (Father) रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की मौत से बेहद दुखी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान उनकी चिता को अग्नि देने के बाद बेसुध होकर गिर पड़े। दिल्ली के एक अस्पताल में पिता रामविलास पासवान के अंतिम सांस लेने के बाद से 37 वर्षीय सांसद काफी टूट चुके हैं।

राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार आज, चिराग  देंगे मुखाग्नि, जानें पूरा कार्यक्रम | patna - News in Hindi - हिंदी न्यूज़  ...
चिराग कर्तव्य निष्ठ बेटे की तरह हमेशा अपने पिता की सेवा में लगे दिखाई दिए। लॉकडाउन के दौरान जब सैलून बंद थे, चिराग अपने पिता के बाल काटते हुए भी दिखे थे। पिता पासवान के बीमार रहने के दौरान अस्पताल में उनके बिस्तर के पास ही अपना अधिकतर समय गुजारने वाले चिराग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ झंडा बुलंद करते हुए अकेले ही विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने का आश्चर्यजनक निर्णय लिया था।

Alvida ram vilas paswan bjp mp ram kripal yadav se milkar rone lage chirag  paswan bjp sansad bhi nahi rok sake ansu : रामविलास पासवान को अंतिम विदाई  रामकृपाल यादव से गले
प्रधानमंत्री मोदी जब दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने उनके दिल्ली निवास पर गये, उस समय भी चिराग अपने आंसू नहीं रोक पाये। चिराग शनिवार सुबह उस समय भी बहुत रोए, जब बचपन से ही उन्हें जानने वाले भाजपा सांसद और पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव उनके पटना स्थित घर पहुंचे। यादव की भी आंखें भर आईं और दोनों काफी देर तक एक दूसरे को पकड़कर खड़े रहे।

PunjabKesari
गंगा किनारे दिघा घाट पर पिता को मुखाग्नि देने के बाद चिराग बेहोश हो गए लेकिन उनके एक रिश्तेदार ने उन्हें पकड़ा और वह जमीन पर गिरने से बच गए। परिवार के एक करीबी सूत्र ने कहा, '' वह खतरे से बाहर हैं। शायद मानसिक तनाव और घंटों तक गर्म और उमस भरे मौसम में खड़े रहने के कारण ऐसा हुआ।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static