NDA में सीट शेयरिंग पर जारी चर्चाओं का सिलसिला, BJP के बिहार प्रभारी से मिले चिराग पासवान

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 07:19 PM (IST)

पटना/नई दिल्लीः 2019 के लोकसभा चुनावों के तहत सीट बंटवारे को लेकर बिहार एनडीए में घमासान जारी है। गुरुवार को लोजपा सांसद चिराग पासवान ने बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा की गई। 

भूपेंद्र यादव से मुलाकात करने के बाद चिराग पासवान ने कहा कि सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। हम भी चाहते हैं कि जल्द सीट शेयरिंग का फॉमूर्ला तय हो जाए और सब चुनावों को लेकर तैयारियों में जुट जाएं। इसके साथ ही चिराग ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को नसीहत देते हुए कहा कि वह अपनी बात को एनडीए के सामने पेश करें। नीतीश कुमार के खिलाफ वह गलत बयानबाजी कर रहें हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। 

वहीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे को लेकर एनडीए का पेच सहयोगी पार्टी रालोसपा के साथ फंसा हुआ है। एनडीए ने कुशवाहा को दो सीटों पर चुनाव लड़ने का न्यौता दिया है जिसे रालोसपा ने ठुकरा दिया है। कहा जा रहा है कि एनडीए ने सीट बंटवारे का नया फॉमूर्ला तय कर लिया है जिसमें रालोसपा की एनडीए से छुट्टी कर दी गई लेकिन इसकी अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

prachi