CAB को लेकर बोले चिराग पासवान- आगजनी व हिंसा को बढ़ावा दे रहा विपक्ष

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 05:40 PM (IST)

पटनाः लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद देश की सियासत में हलचल मची हुई है। विपक्ष लगातार इस बिल का विरोध कर रहा है। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर सभी दल बयानबाजी कर रहे हैं। इसी क्रम में अब एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी( लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी आगे आए हैं। चिराग ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष इसको लेकर भ्रम फैला रहा है और आगजनी व हिंसा को बढ़ावा दे रहा है।

चिराग पासवान ने कहा कि मुझे विवाद का कारण समझ नहीं आ रहा। जब नागरिकता संशोधन बिल में पूर्वोत्तर राज्यों को बाहर रखा गया और वहां यह विधेयक लागू नहीं होगा फिर भी लोग आगजनी और हिंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जाहिर है इन सबके पीछे विपक्ष की भूमिका है और वह भ्रम फैला रहा है।


लोजपा अध्यक्ष ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहे राजद से भी सवाल किया कि आखिर इस बिल के विरोध में क्यों हैं, जबकि इस बिल से भारत में रहने वाले मुसलमानों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं चिराग ने जदयू के समर्थन की सराहना की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद भी किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static