चौथे दिन भी सदन से नदारद रहे तेजस्वी, चिराग बोले- इस्तीफा देकर किसी और को सौंप दें जिम्मेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 02:12 PM (IST)

पटना: बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र को शुरु हुए 4 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक सदन से राजद नेता तेजस्वी यादव गायब हैं। वहीं पटना में रहने के बावजूद तेजस्वी के विधानसभा सत्र में भाग नहीं लेने पर जमुई सांसद चिराग पासवान ने चुटकी ली है।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी को तुंरत इस्तीफा देकर पार्टी के जिम्मेदार और उनके पिता के साथ काम किए हुए लोगों में से किसी एक को जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए। बता दें कि, इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में चिराग पासवान की तारीफों के पुल बांधे थे। पीएम ने कहा कि सांसदों को रामविलास पासवान के बेटे चिराग से सीख लेनी चाहिए। वो कैसे संसद में किसी बिल पर अपने भाषण की तैयारी करके आते हैं। इतना ही नहीं चिराग संसद की प्रक्रिया में भाग लेते हैं और महत्वपूर्ण चर्चा में भी मौजूद रहते हैं।

PM का तारीफ करना मेरे लिए गर्व की बात: चिराग
वहीं इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चिराग ने कहा कि मेरे लिए यह गर्व और खुशी की बात है। मैं लगातार संसद में अपने काम को लेकर सक्रिय रहता हूं। अगर प्रधानमंत्री संज्ञान ले रहे हैं तो यह बहुत अच्छी बात है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static