दारोगा परीक्षा मामलाः चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लिखा पत्र, की CBI जांच की मांग

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 07:02 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने दारोगा परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा है।
PunjabKesari
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा पर निकले चिराग पासवान ने दारोगा परीक्षार्थियों को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर अब नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है और सीबीआई जांच करवाने का अनुरोध किया है। वहीं सीएम ने आग्रह करते हुए कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही मामले में प्रभावित होकर आंदोलन कर रहे परीक्षार्थियों को भी रिहा किया जाए।

बता दें कि इस परीक्षा के विरोध में जहां दारोगा के असफल अभ्यर्थी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और सीबीआई की जांच वाली मांग पर अड़े हैं तो वहीं अब चिराग पासवान का भी नाम जुड़ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static