मंगल पांडेय का दावा- राज्य में कोरोना से संक्रमण की निगरानी और इलाज की समुचित तैयारी

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 10:31 AM (IST)

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दावा किया कि स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण की निगरानी, जांच और इलाज की समुचित तैयारी की है।

पांडेय ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एनएमसीएच) में कोरोना वायरस की तैयारी को लेकर की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रचार्य, अधीक्षक के साथ ही विभाग के अधिकारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं जागरूकता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार हर स्तर पर कोरोना वायरस की बिमारी की निगरानी, जांच, इलाज एवं जागरूकता के लिए सक्रिय है।

मंत्री ने कहा कि एनएमसीएच के साथ ही राज्य के अन्य अस्पताल परिसर में भी जागरूकता के लिए अस्पताल प्रशासन को प्रचार-प्रसार तेज करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आवश्यक दवा एवं उपकरण की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static