रामविलास पासवान का दावा- अगले चुनाव में बंद हो जाएगी SP-BSP की दुकान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 02:56 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा उपचुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। सपा से बसपा के अलग होने पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मायावती पर जमकर हमला बोला।

रामविलास पासवान ने कहा कि राजनीति कोई बच्चों का खेल नहीं होता है। साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगले चुनाव में सपा-बसपा की दुकान बंद हो जाएगी। पासवान ने कहा कि इससे पहले भी हमने दावा किया था कि 2019 में पीएम पद की कोई वैंकैंसी नहीं है और हुआ भी वही। एनडीए को प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई।

पासवान ने 'उलटा चोर कोतवाल को डांटे' वाली कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि मायावती कहती हैं कि यादवों ने बसपा को वोट नहीं दिया। अगर यादवों ने मायावती को वोट नहीं दिया तो उनकी पार्टी के पास इतनी सीटें कहां से आ गईं। उन्होंने कहा कि शिकायत तो सपा को करनी चाहिए जिन्हें केवल पांच सीटें मिली हैं। उलटा हुआ यह कि शिकायत वह पार्टी कर रही है जिसको शून्य से सीधा 10 सीटें मिल गईं।
 

prachi