LJP प्रमुख के दामाद का दावा- अगर RJD टिकट दे तो मैं और मेरी पत्नी पासवान के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 11:47 AM (IST)

पटनाः लोजपा(लोक जनशक्ति पार्टी) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के दामाद अनिल साधु ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अनिल का कहना है कि अगर राजद मुझे और मेरी पत्नी को टिकट देती है तो वह पासवान के खिलाफ लड़ेंगे। 

अनिल साधु का कहना है कि राम विलास पासवान ने सिर्फ मुझे ही अपमानित नहीं किया, बल्कि उन्होंने पूरे एससी/एसटी समुदाय का अपमान किया है। दलित उनके बंधुआ मजदूर नहीं हैं। रामविलास पासवान के दामाद ने दावा किया है कि अगर पार्टी उन्हें और उनकी पत्नी रीना पासवान को टिकट देती है तो वह पासवान के खिलाफ लड़ेंगे। 

इससे पहले अनिल ने दुष्कर्म पीड़ित एक छात्रा की हत्या के मामले में रामविलास पासवान पर हमला बोलते हुए कहा था कि उन्हें अनुसूचित जाति का नेता कहलाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा था कि वह दलित समाज के लोगों को भ्रमित कर केवल वोट की राजनीति कर रहे हैं। बता दें कि इसी साल मार्च महीने में ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफे देकर राजद का हाथ थामा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static