सुशील मोदी का दावा- इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 06:42 PM (IST)

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में होने विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार विधनासभा चुनाव का स्वरूप पूरी तरह से बदल सकता है।

मोदी ने कहा कि इस बार हेलीकॉप्टर और बड़ी-बड़ी चुनावी रैलियों के बजाए डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए चुनाव प्रचार हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस बार न तो हेलीकॉप्टर उड़ेगा, न ही नेता पहले की तरह घूम-फिर सकेंगे। ये भी हो सकता है कि मतदाताओं को बूथों पर जाने की जरूरत न पड़े। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया बदल दी है। इसलिए अब पुराने तौर-तरीके से चुनाव होना संभव नहीं है।

Edited By

Ramanjot